Blogging Kya Hai In Hindi-Digitalbitepro

Blogging Kya hai (What is Blogging)?
दोस्तों ये प्रश्न सभी के मन में उठता है की Blogging Kya hai ? जब youtube या फिर अन्य किसी वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग का नाम सुनते है या पढते है तो ये सवाल उठना जरुरी है की आखिर ये Blogging होती क्या है ?  इसमें क्या काम होता है कैसे काम होता है हर कोई जानना चाहता है । 
आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी टॉपिक पर जानकारी देने जा रहा हु ।
BLOG क्या होता है /what is Blog

जैसे किसी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी से सम्बंधित जानकारी होती है उसी प्रकार ब्लॉग किसी टॉपिक विशेष पर तैयार की गयी वेबसाइट ही होती है जिसमे एक खास प्रकार की सुचना होती है जैसे समाचार ब्लॉग, करंट अफेयर ब्लॉग, आदि 
Blog एक पर्सनल वेबसाइट होती है जिसमे किसी टॉपिक से रिलेटेड जानकरी उपलब्ध करवाई जाती है। 

Blogging Kya hai ?

अपने ब्लॉग वेबसाइट पर अपने अनुभव और ज्ञान के अनुसार जानकरी शेयर करना Bloggin कहलाता है । जैसे - कंप्यूटर से रिलेटेड आदि ।

Blog/Website कैसे काम करती है ।

दोस्तों जब हम किसी जानकरी के लिए गूगल पर सर्च करते है तो गूगल हमें बहुत सारी वेबसाइट (SERP) Search Engine Results Page दिखाता है । जिसमे बहुत सारी उस जानकरी से जुडी वेबसाइट होती है । 
कभी आपने सोचा है की इन वेबसाइट में जानकरी कौन डालता है ?
दोस्तों इन वेबसाइट पर ब्लॉगर ही अपने अपने अनुभव और जानकरी के अनुसार जानकारी उपलब्ध करवाते है , जहाँ से गूगल सर्च करके हमें उपलब्ध करवाता है ।
दोस्तों कैसे लगा Blog Kya hai आर्टिकल

Tags:-Blogging kya hai , Blogging kaise work karti,Blogging se kaise kamaye,Free Blog Kaise banye,Online Kaise Kamye, Captcha Entry Karke Kaise kamaye,
Previous Post Next Post