How to Create Windows 10 Bootable Pendrive-Digitalbitepro

Hii Friends,
दोस्तों वो समय गया जब pc/लैपटॉप में डीवीडी के द्वारा विंडो या ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल किया जाता था । DVD  से विंडो इनस्टॉल करने की प्रोसेस बहुत बड़ी थी और इसमें टाइम भी बहुत अधिक लगता था , साथ ही विंडो की Disk को सुरक्षित रखना भी कठिन कार्य होता था ।

लेकिन अब आप आसानी से कुछ ही स्टेप में bootable Pendrive बना सकते है ।
इस आर्टिकल में आज मैं एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हु । जिसकी मदद से आप Windows 10 का bootable pendrive बना सकते है वो भी 3-5 मिनट में ।
तो चलिए शुरू करते है की कैसे विंडो 10 का  bootable pendrive बनाये ।
Create Windows 10 Bootable USB Drive -
दोस्तों bootable pendrive बनाने के बहुत तरीके है लेकिन मैं आज एक बहुत सरल तरीका बता रहा हु । तो शुरू करते है How to make Windows 10 Bootable Pendrive .

1. सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर Rufus को इनस्टॉल करे । जिसकी साइज़ बहुत कम है और इनस्टॉल में भी आसान है । इसको इनस्टॉल करके और रन करे और रन के लिए "Yes" परमिशन दे ।

2. rufus को रन करने पर rufus का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे आपको किसी भी आप्शन में कोई भी परिवर्तन नहीं करना है ।
3. इसके बाद pendrive इन्सर्ट करे । और सेलेक्ट पर क्लिक और window 10 का चयन करे ।


4. इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करे और वेट करे 3-5 मिनट में आपका Windows 10 Bootable pendrive तैयार हो जायेगा ।

हा तो दोस्तों कैसा लगा How to create Bootable Pendrive Easy Way .

Tags: windows 10,windows 10 bootable usb,windows 10 usb,how to create windows 10 bootable usb,windows 10 bootable usb flash drive,how to make windows 10 bootable usb,windows 10 bootable,create windows 10 bootable usb,how to download windows 10,how to,windows 10 usb install,how to install windows 10 from a usb flash drive,how to create windows 10 bootable usb flash drive

Previous Post Next Post