Free Quiz Generator For Blogger In Hindi-Digitalbitepro

हेल्लो दोस्तों ,
दोस्तों वर्तमान में जो कोई कंप्यूटर या इंटरनेट की जानकारी रखता है वो Blogging और Blogging se online paise kaise kamane के बारे में जरूर सोचता है । 
Blogging के लिए जो सबसे first step होता है वो है Blogger , क्योकि प्रत्येक Blogging करने की सोचने वाला यदि Youtube या Google पर इसके बारे में सर्च करता है तो उसे Blogging का पहला सुझाव मिलता है Blogger क्योकि blogger free Platform है । और use करने  में भी आसान है । 
लेकिन Blogger में अभी तक कुछ फीचर की कमी है जैसे- Blogger Quiz Maker 
यदि आप blogger यूज़ करते हो और आप किसी भी प्रकार की quiz डालते हो तो आपको बहुत परेशानी होती होगी। 
या फिर आपको दूसरी वेबसाइट का उपयोग करना पड़ता होगा । 
लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको Free Quiz Professional Quiz Generator बताने जा रहा हु । 
जिसकी द्वारा आप प्रोफेशनल Quiz Create कर सकते हो ।
Free Quiz Create करने के लिए सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पर जाना होगा ।
इस Free Quiz Generator website पर जाने के बाद अपनी इच्छा से Quiz style का चयन करे और प्रश्न और answer एंटर करे ।
जिसके बाद आपको वहाँ से Quiz का HTML कोड मिलेगा जिसे कॉपी करके आप अपने blog में जहाँ भी डालना चाहो डाल सकते हो ।
इस तरह इस Free Quiz Generator Website से free में Quiz Generate कर सकते हो । 
यदि आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट  करे । 
أحدث أقدم